भिलाई श्रमिक सभा के कार्यालय सेक्टर – 2 में यूनियन के कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता भिलाई श्रमिक सभा के अध्यक्ष एचएस मिश्रा ने की । बैठक में 39 माह के बकाया एरियर्स, दुर्गा पूजा के पूर्व बोनस, सम्मान जनक पदनाम व संयंत्र के भीतर लगातार हो रहे दुर्घटनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम सिंह चंदेल ने प्रबंधन को अपनी कर्मचारी विरोधी रवैया त्याग कर जल्द से जल्द 39 माह के बकाया एरियर्स का भुगतान करने कहा चंदेल ने कहा प्रबंधन कर्मचारियों के धैर्य की परीक्षा न ले सभी साथियों ने एरियर्स भुगतान में हो रही देरी के लिए प्रबंधन को दोषी ठहराया देवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रबंधन हर वर्ष की खींचतान छोड़कर एक सर्वमान्य फार्मूला तय करे ।
जिससे कर्मचारियों को हर वर्ष बिना रस्सा कस्सी के उनके हक का सम्मानजनक बोनस मिल सके क्योंकि संयंत्र के उत्पादन में सभी कर्मचारी व अधिकारी एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं तो लाभ पर भी दोनों का अधिकार होना चाहिए । युवा कर्मचारियों ने कहा कि प्रबंधन को हमारा हक देना ही होगा । अभिषेक मिश्रा व विनोद कुमार ने कहा कि बोनस के साथ सम्मानजनक पदनाम भी देना होगा। मनोज जगदाले व जैनेन्द्र कुमार गहिने ने सयंत्र के भीतर हो रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि दुर्घटना से बचने व बचाने वाले उपायों को हमें फाइल से निकाल कर अमल में लाना होगा