छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की बड़ी बैठक कल 10 सितंबर से शुरू हो जाएगी। तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 2022 रायपुर के एयरपोर्ट से लगे श्री जैनम भवन में 10 से 12 सितंबर तक चलेगी। शुक्रवार को देशभर से आरएसएस से प्रेरित व अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारी रायपुर पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार आरएसएस के 36 अनुषांगिक संगठनों से करीब 250 पदाधिकारी शाम तक रायपुर पहुंच रहे हैं। आरएसएस के छत्तीसगढ़ प्रांत प्रचार प्रमुख कनिराम ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित समाज जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विविध संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की समन्वय बैठक प्रतिवर्ष एक बार आयोजित होती है। इस वर्ष यह छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही है।
ये दिग्गज पहुंचेंगे आज…
आरएसएस से प्रेरित संगठनों में प्रमुख रूप से भारतीय मजदूर संघ के हिरण्यमय पंड्या व बी. सुरेंद्रन, विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार व मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आशीष चौहान व निधि त्रिपाठी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व बीएल संतोष, भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्याभारती के रामकृष्ण राव व जीएम काशीपती, राष्ट्र सेविका समिति के वंदनीया शांता व अन्नदानम सीताम, वनवासी कल्याण आश्रम के रामचन्द्र खराडी व अतुल जोग समेत अन्य शामिल होंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित…
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आरएसएस की समन्वय बैठक में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार वह सुबह 11 बजे विशेष विमान से रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली निकालकर उनका स्वागत करेंगे। नड्डा रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद विधायक दल की बैठक लेने के बाद पत्रकारवार्ता लेंगे।