सर्वदलीय संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोगों में छत्तीसगढ़ शासन के खिलाफ आक्रोश नजर आ रहा है वजह यह है की शासन ने क्षेत्र को जिले का दर्जा दिया परंतु जिले के दर्जा देने के बाद यह माना जाता है जो कार्यालय य जो सुविधा यहां के लोगों को मिल नहीं पा रही है जिला बनने के बाद अब मिल पाती |
शासन की बेरुखी इस क्षेत्र से इतनी अधिक है पहले जल संसाधन विभाग मरवाही को बोधघाट में शिफ्ट कर दिया गया और अब बिजली विभाग के कार्यालय को मुंगेली जिले में समायोजित कर दिया गया है शासन ने केवल जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के संभागीय विद्युत कार्यालय को मुंगेली में समायोजित किया है बाकी जिलों मैं विद्युत संभागीय कार्यालय यथावत रखा गया है
सर्वदलीय संगठन ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया है एवं 15 दिवस में शासन के द्वारा इस निर्णय को नहीं बदला गया तो उग्र आंदोलन के लिए यहां की जनता तैयार है