रायगढ़….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने वादे के मुताबिक शनिवार को छत्तीसगढ़ के 30वें जिले का शुभारंभ कर दिया। 30वें जिले के रूप में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला आज अस्तित्व में आ चुका है। जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय, तहसील कार्यालय और भूमि पूजन कार्यक्रमों को शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर से सारंगढ़ पहुंचे, जहां पहले उन्होंने एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकला और उसके बाद नए जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।इन तस्वीरों के साथ ही 3 सितंबर 2022 का दिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ के रूप में नए जिले का शुभारंभ कर लाखों लोगों को बड़ी सौगात दी है। छत्तीसगढ़ के मानचित्र पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ अब 30वें जिले के रूप में उकेर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के दो मंजिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का फीता काटकर नवगठित जिले की औपचारिक शुरुआत की है।
नवीन जिले को लेकर लोगों में इतना उत्साह था कि मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पहुंचने से पहले ही हेलीपैड पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। हेलीपैड से बाहर निकलकर मुख्यमंत्री ने करीब एक किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जगह-जगह तोरणद्वार बनाए गए थे। बड़े तो बड़े बच्चे भी मुख्यमंत्री को देखने और सुनने के लिए बेहद उत्साहित नज़र आए। रोड शो के दौरान सारंगढ़-बिलाईगढ़ राइस मिलर्स एसोसियेशन की ओर से मुख्यमंत्री पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट, के बच्चों ने करमा नृत्य कर मुख्यमंत्री का मन मोह लिया। नवीन जिला बनाने की खुशी में क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री को केलों से तौल दिया। करमा लोकनृत्य की प्रस्तुति के बाद जनता ने मुख्यमंत्री को तिरुपति बालाजी से लाया गया मुकुट, शॉल और माला भेंट कर नये जिले की सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया।