रायपुर…..
शहर से निकलने वाले ई-वेस्ट के निष्पादन की दिशा में अब नगर निगम ने काम शुरू कर दिया है। इसके लिए एक निजी एजेंसी को रखा गया है, जो कि सिर्फ एक काल करने पर आपके घर से आकर कचरा लेकर जाएगी और इसका वैज्ञानिक पद्धति से निष्पादन करेगी। इसके एवज में आपको प्रति किलो के हिसाब से भुगतान भी एजेंसी द्वारा किया जाएगा।
जिसके लिए न्यूनतम 10 रुपये से लेकर अधिकतम 1050 रुपये का भुगतान किया जाएगा, जबकि प्रोसेसिंग की सारी जिम्मेदारी एजेंसी की ही रहेगी। इसके लिए एजेंसी द्वारा प्लांट भी बनाकर तैयार कर लिया गया है, जबकि इसके तहत निगम द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने की बात कही जा रही है।चूंकि एजेंसी के पास पर्यावरण संरक्षण मंडल से पहले ही अनुमति है, इसलिए इनके द्वारा वेस्ट कलेक्ट कर इनका निष्पादन शुरू कर दिया गया है और निगम से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है। वहीं इसके अंदर टीवी, फ्रिज, कूलर से लेकर कंप्यूटर, लैपटाप सहित अन्य सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक वेस्ट शामिल हैं।