कोरिया…..
मनेंद्रगढ़ में नगरपालिका द्वारा बनवाया गया माँ गंगा सरोवर धाम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । पूरी तरह उपेक्षित हो चुके इस तालाब की दुर्दशा देखते ही बनती है। तालाब के चारो तरफ और अंदर इतनी गंदगी है कि शहर के इस प्रमुख तालाब का अस्तित्व ही खत्म सा हो गया है। कभी यह तालाब आसपास रहने वाले लोगो के निस्तार के काम आता था। साथ ही यहां रोज सुबह शाम शहर के बच्चे तैरना सीखने आया करते थे लेकिन अब वह पूरी तरह बन्द हो चुका है। सरोवर तालाब जिसे माँ गंगा सरोवर धाम का नाम दिया गया है यहां लाखो रुपए ख़र्च कर दिए गए पर हालत जस की तस है ।
लोगो के घरों से निकलने वाला गंदा पानी भी इस तालाब में मिल रहा है जिससे इसकी स्तिथि बदतर हो गई है। नगरपालिका द्वारा नगर के इस प्रमुख तालाब की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे इसका उपयोग लोग नही कर पा रहे है। तालाब के पास ही मंदिर भी है जहा लोग पूजा करने आते है। आप साफ देख सकते है कि तालाब किस स्तिथि में है। ध्यान दिलाने के बाद भी सफाई नही हो रही है आसपास रहने वाले मोहल्लेवासियों में इसे लेकर नाराजगी है वही जल्द सफाई नही होने पर नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव जल सत्याग्रह करने की बात कह रहे है।