गौरेला,पेण्ड्रा,मरवाही…..
11 में 9 सदस्यों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष पर जताया विश्वास संगठन ने मनाया रूठो को, 10 दिनों से चल रहा था मनाने का प्रयास, गौरेला में जनपद पंचायत अध्यक्ष को लेकर अविष्वास प्रस्ताव मे आज एकाएक मोड़ आ गया अविष्वास प्रस्ताव लाने वाले 11 में से 8 जनपद सदस्यों ने कलेक्टर से मिलकर अविष्वास प्रस्ताव नहीं बुलाने के लिये आवेदन दिया। अध्यक्ष ममता पैकरा के खिलाफ 22 जुलाई को कांग्रेस के 8 और भाजपा के 3 कुल 11 जनपद सदस्यों ने आवेदन देकर कलेक्टर से अविष्वास प्रस्ताव पर चुनाव कराने की मांग की थी।
जिस पर कलेक्टर ने 5 सितंबर को अविष्वास प्रस्ताव का सम्मेलन बुलाने के लिये निर्णय लिया और इस पर वोटिंग होती इसके पहले ही अब इन 11 में से 8 जनपद सदस्यों ने अपना आवेदन वापस लेते हुये अध्यक्ष ममता पैकरा के पक्ष में ही रहने का निर्णय लिया। कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष ममता पैकरा के खिलाफ अविष्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीति षुरू हो गयी थी और विधायक डॉ के के ध्रुव और युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव ने डेमेज कंट्रोल की रणनीति के तहत नाराज जनपद सदस्यों को मनाया और अविष्वास प्रस्ताव की स्थिति समाप्त करने के लिये रणनीति बनायी और वे भी इन जनपद सदस्यों के साथ कलेक्टर से मिलकर आवेदन दिये।