रायगढ़….
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हुई है… रायगढ़ के नवापारा और लोइंग गांव में मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात चौपाल लगाया… जहां लोगों से मुलाकात उनकी समस्याएं सुने, इससे पहले मुख्यमंत्री नेमुनिचुआं आश्रम परिसर में बरगद का पौधा भी लगाया वहीं भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में रायगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवापारा में ग्रामीणों के आस्था के केंद्र मुनिचुआं आश्रम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की मुख्यमंत्री ने मुनिचुआं आश्रम परिसर में बरगद का पौधा भी लगाया इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को विशेष रूप से काशी घास से बनाई गई टोपी पहनाई।
किसान बसन्त कुमार ने योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया कि, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की 94-94 हजार की दो किश्त मिल गई है बिजली बिल में 9 हजार 1 सौ 94 रु की छूट मिली और 70 हजार का कर्जा माफ हुआ इस बात पर मुख्यमंत्री ने चुटकी ली मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान निर्मला चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है लेकिन मिट्टी का तेल 100 रूपये लीटर मिल रहा, लगातार रेट बढ़ रहा है इस पर खाद्य अधिकारी ने बताया कि, मिट्टी तेल का रेट घटता-बढ़ता रहता है पिछले महीने 1 सौ 02 रुपये था, इस माह 89 है।
छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों का सिरमौर बना हुआ है अगस्त 2022 में राज्य की बेरोजगारी दर महज 4 प्रतिशत रही बेरोजगारी दर उच्चतम से लगातार न्यूनतम स्तर पर CMIE ने जारी किए अगस्त 2022 के बेरोजगारी के आंकड़े मार्च-अप्रैल 2022 में 6 प्रतिशत थी भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवापारा में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विकसित करने की घोषणा की ग्राम कठानी में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नवीन भवन निर्माण की घोषणा की एकताल मार्ग से लहंगापाली तक सड़क निर्माण और ग्राम पंचायत पुसौर के बोराडीपा में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण की घोषणा समेत और भी कई घोषणाएं की।