छत्तीसगढ़….
छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सड़कों के ख़राब होने से दुर्घटनाएं कम हो जाती हैं। प्रदेश के मंत्री का यह बयान उन्हें हंसी का पात्र बना रहा है। वॉड्रफ़नगर ही नहीं, बल्कि अब प्रदेश की जनता , उनकी समझ को लेकर सवाल खड़े कर रही है। स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम का यह भी कहना है कि , सड़कें अच्छी होने पर रोज़ दुर्घटनाएं होती हैं और मौतें होती हैं। प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री टेकाम नशामुक्ति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वॉड्रफ़नगर पहुंचे थे। शिक्षामंत्री टेकाम ने लोगों को संबोधित करते हुए नशा छोड़ने , परिवार के हित में सोचने जैसे विषयों पर शिक्षा नहीं दी, बल्कि लोगों को हरिवंशराय बच्चन की कविता सुनाई कि ’मंदिर-मस्जिद बैर कराते, मेल कराती मधुशाला’। बता दें कि इससे पहले भाजपा विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने शराब के विकल्प के तौर पर भांग का नशा करने की सलाह दी थी, जिसे लेकर कांग्रेस ने उनकी खूब खिंचाई की थी, अब इस बार मौक़ा भाजपा के हाथ लग गया है।