कवर्धा….
दिन बुधवार से 11 दिनों के लिए हम लोगों के बीच विराजमान होकर श्री गणेश जी भक्तों पर कृपा बरसाने वाले है श्री गणेश भगवान पर आस्था रखने वाले भक्तों को गौरी पुत्र श्री गणेश कृपा बरसाने वाले है साथ ही भक्तों को भगवान श्री गणेश जी के पूजा अर्चना करने का अवसर मिलेगा । शिल्पकारों द्वारा श्री गणेश जी की मूर्तियां तैयार किये जा चुके है जो शहर से लेकर गांव के हर मोहल्लों, चौक चौराहों,मंदिर देवालयों में विराजमान होंगे, वहीं शिल्पकारों द्वारा अनेकों प्रकार व भगवानों की लीलाओं के रूप में अनेक भगवानों के रूप रंग देकर शिल्पकारों ने श्री गणेश जी की मूर्तियां बनाई है जिनमे भगवान श्री गणेश श्री कृष्ण जी के रूप रंग में है तो कहीं लड्डू गोपाल के रूप में साथ ही भगवान भोलेनाथ के रूप में भी मूर्तियां बनाई गई है जो भक्तों के मंशा व श्री गणेश जी को कल्पना करने वाली रंगरूप के अनुरूप शिल्पकारों ने मूर्तियां तैयार की जा चुकी है ।