राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख और संघचालक डा. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 10 से 12 सितंबर तक राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम भवन में संघ की अखिल भारतीय समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है। इसमें संघ के नए एजेंडे और पुरानी योजनाओं पर सक्रियता बढ़ाने को लेकर चर्चा होगी।
इसमें संघ के विभिन्न् अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हो सकते हैं। संघ की अपने तरह की यह पहली बैठक है, जब प्रदेश में मोहन भागवत तीन दिन तक कार्ययोजनाओं पर चर्चा करेंगे।
संघ कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत पांच सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल, डा. मनमोहन वैद्य, रामदत्त चक्रधर, मुकुंदा और अरुण कुमार, अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख रामलाल, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार संघ से जुड़े 37 संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महामंत्री और संगठन मंत्री शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार रायपुर में होने जा रही संघ की बैठक में भाजपा समेत विश्व हिन्दू परिषद, भारतीय किसान संघ, विद्या भारती, सेवा भारती, स्वदेशी जागरण मंच, अखिल भ्ाारतीय विद्यार्थी परिषद, वनवासी कल्याण आश्रम समेत अन्य संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। संघ के छत्तीसगढ़ के प्रांत प्रचारक कनिराम ने बताया कि संघ की बैठक को लेकर तैयारियां चल रही हैं। संघ अपने निश्चित समय पर ही बैठकें आयोजित करता है।