गौरेला, पेण्ड्रा, मरवाही….
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के शिक्षा विभाग की पोल खोलते नजर आ रही है जिले के जर्जर स्कूल भवन, शासन-प्रशासन शासकीय स्कूलों की अच्छी व्यवस्था को लेकर भले ही लाख दावा करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है, दरअसल पूरा मामला मरवाही विकासखंड के माध्यमिक शाला मालाडाँड़ स्कूल का है जहाँ स्कूल की हालत काफी जर्जर है क्लासरूम के छत की प्लास्टर जगह जगह से टूटकर गिर गए हैं और कमरों के अंदर छत का गिरा हुआ मलवा पड़ा हुआ है,जिसे देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे किस तरह से इस स्कूल में जान जोखिम में डालकर पढ़ने को मजबूर हैं।
स्कूल के हेडमास्टर के द्वारा कई बार इसकी शिकायत भी की गई पर इस पर प्रशासनिक उदासीनता के चलते अभी तक किसी प्रकार का स्कूल मरम्मत का कोई कार्य चालू नहीं हो पाया है।वहीं स्कूल के शिक्षक एक बरामदे में ही तीनों कक्षा के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाने को मजबूर हैं। अब देखने वाली बात है कि कब तक प्रशासन जागता है और इस स्कूल का मरम्मत हो पाता है।