राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा 25 से 28 अगस्त तक सप्रे शाला हाल में चल रही रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला वर्ग में सुरभि हर्ष साहू और जूनियर बालिका वर्ग में अंचल बरेठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण रविवार को किया जाएगा।
मैच के परिणाम
महिला वर्ग के सुपर लीग में सुरभि मोदी ने रेणुका सुब्बा, अंचल बरेठ और आरना खोटेले को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंचल बरेठ ने रेणुका सुब्बा व आरना खोटेले को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका वर्ग में अंचल बरेठ ने वेन्या सेंगोडे, प्रियांशी पुरोहित को 3-1, आहना सिंह को 3-2 और चारु व्यास, आरना खोटेले को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेन्या सेंगोडे ने आहना सिंह, चारु व्यास, आरना खोटेले को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालक वर्ग के सुपर लीग में विशाल डेकाटे ने एंड्रयू विलियम्स को 3-0 से, यशवंत डेकाटे ने हर्षित केडिया को 3-0 से, करण मल्होत्रा ने हर्षित केडिया को 3-0, अर्जुन मल्होत्रा ने यशवंत को 3-2 से हराया। अन्य मैच खेले जा रहे हैं।
– पुरुष वर्ग में लोकेश जांगडे एवं अर्जुन मल्होत्रा, प्रणय चौहान एवं हर्षित केडिया, करण मल्होत्रा एवं ऋषभ नागवानी, विशाल डेकाटे एवं कल्पेश जादवानी ने क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर सुपर लीग में प्रवेश किया।
राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप में रायपुर की झरना और गायत्री फाइनल में
13वीं राष्ट्रीय थाई बाक्सिंग चैंपियनशिप 26 से 28 अगस्त तक अमृतसर (पंजाब) में आयोजित है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश से 12 खिलाड़ी श्ाामिल हुए हैं। प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को बालिकाओं की प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इसमें नौ वर्ष के अंदर में बालिकाओं की फाइट से उद्धघाटन किया गया। रायपुर की झरना यादव और गायत्री भेंडारकर अपने-अपने वर्ग के फाइनल में स्थान बनाने में कामयाब हुई हैं। वहीं अन्य 10 खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।