केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए है। एक दिवसीय प्रवास पर अमित शाह दोपहर 2:20 पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाह का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वे नया रायपुर स्थित एनआईए के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के लिए रवाना हो गए।
रायपुर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि आज पोला लोक पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ आने का सौभाग्य मिला।
पहले रायपुर में NIA कार्यालय का उद्घाटन होगा, इसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 20 साल के सार्वजनिक जीवन में भारत को महान बनाने हेतु किये गये अथक पुरुषार्थ को दर्शाती मोदी एट द रेट 20 पुस्तक पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करूंगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एनआईए कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होने नवा रायपुर पहुंचे है। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी उपस्थित हैं ।
इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अन्य मंत्री भी शामिल होंगे। इसके बाद शाह दोपहर तीन बजे दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में मोदी एट द रेट 20 किताब को लेकर प्रदेश के 1500 प्रबुद्धजनों के साथ संवाद करेंगे।
शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सांसदों, विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाह को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित तीजा कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है।
मुख्यमंत्री बघेल को भाजपा भेजेगी मोदी एट द रेट 20 किताब…..
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यकाल को लेकर लिखी किताब मोदी एट द रेट 20 को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को प्रदेश के 1500 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम संयोजक ओपी चौधरी ने बताया कि मोदी एट द रेट 20 किताब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेस नेताओं को भेजी जाएगी।