बिलासपुर;
जिले में स्वाईन फ्लू ने दस्तख़ दे दिया है स्वास्थ विभाग ने जिले से 6 मरीजो कि पुष्टि की है वही एक महिला मरीज की निजी अस्पताल में मौत भी हो गया है। शहर में कोरोना,डेंगू,डायरिया, और मलेरिया के बाद अब स्वाईन फ्लू ने दस्तख़ दे दिया है स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर में कुल 6 मरीज मीले है जिनका इलाज बिलासपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है वही जांजगीर जिले की एक युवती की निजी अस्पताल में मौत हो गया है 2 मरीज को रायपुर एम्स रिफर किया गया है मामले से लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।
शुरू में इन मरीजो में सामान्य लक्षण शर्दी ,खासी, तेज बुखार,थकावट जैसी लक्षण था जो कि स्वाईन फ्लू होने का लक्षण था इन मरीजो का रिपोर्ट एम्स भेजा गया था जहाँ इनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है पॉजिटिव मरीजो का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम की देख रेख में चल रहा है