कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार कश्मीर में लोगों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। यहां नए सर्किट हाउस में आयोजित श्रमवीर सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि कश्मीर हुई घटना की निंदनीय है। इस प्रकार की घटना को रोका जाना चाहिए। वहां कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं है।
बघेल ने कहा कि कुछ समय पहले वहां के सरकारी कर्मचारी और दूसरे प्रदेश के लोग जो वहां रहते हैं, सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए थे। भारत सरकार सुरक्षा नहीं दे पा रही है। बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रह रहे सभी लोगों चाहे वे सरकारी कर्मचारी हो या आम लोग उनकी सुरक्षित रहे सुनिश्चित की जानी चाहिए।
केंद्र से कह कर पुरानी पेंशन योजना लगू कराएं डा. रमन….
एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी है। डा. रमन सिंह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। वे केंद्र सरकार से कह कर देशभर में पुरानी पेंशन योजना लागू कराएं और हमारे कर्मचारियों का जो पैसा केंद्र सरकार ने रोक रखा है उसे भी दिलाएं।
चंद्राकर का नहीं आएगा नंबर…..
नेता प्रतिपक्ष बदलने की चर्चा को लेकर बघेल ने भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को लेकर चुटकी ली। बघेल ने हंसते हुए कहा कि कुछ भी हो अजय चंद्राकर जी का नंबर नहीं लेगा। बता दें कि चंद्राकर भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता हैं और वे विधानसभा से लेकर इंटरनेट मीडिया तक में सरकार पर लगातार हमले करते रहे हैं।