कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 11वां और आखिरी दिन है। भारत के खाते में अभी 18 गोल्ड आ चुके हैं और आज करीब 5 गोल्ड मेडल और आ सकते हैं। आज पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, शरत कमल, हॉकी टीम और सात्विक और चिराग शेट्टी की जोड़ी गोल्ड के लिए अपनी चुनौती पेश करेगी। भारत के पास मेडल टैली में अभी 5वें स्थान पर है। इससे जुड़ी तमाम ताजा जानकारियों और लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ..
बैडमिंडन: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन
PV Sindhu Wins Gold CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में पीवी सिंधु अपना पहला गोल्ड जीत लिया है। उन्होंने मिशेल ली को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर दिया। पीवी सिंधु दूसरे गेम के शुरुआत में ली से 1 अंक से पिछड़ गई थी, मगर उन्होंने अगले ही मिनट दमदार वापसी की और मजबूत बढ़त बना ली।