बिलासपुर
ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह के हाई स्कूल परिसर से लगे खाली जमीन पर ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर लिया है। स्कूल के बाउंड्रीवाल से सटाकर मकान निर्माण करवा लिए हैं। इससे स्कूल के पास असामाजिक तत्वों का दिनभर जमावड़ा रहता है। स्कूल छात्रा-छात्राओं और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। पेंड्रीडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर सौरभ कुमार से शिकायत की है। सरकारी जमीन पर अवैध बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्राम पंचायत पेंड्रीडीह के पंच कहीर मोहम्मद, अलका गढ़ेवाल, इजहर अली ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव में हाई स्कूल संचालित हो रहा है। जिसमें पांच सौ से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई करने रोजाना जाते हैं। इसके अलावा महिला शिक्षिक भी स्कूल आती हैं। कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने मिलकर स्कूल परिसर के सामने खाली व सरकारी जमीन पर बेजा कब्जा कर लिया है। मकान व दुकान निर्माण करवा रहे हैं। अवैध बेजा कब्जा के कारण स्कूल के पास दिनभर असामाजिक प्रवृत्ति के लोग रहते हैं। बच्चों और शिक्षकों पर अश्लील कमेंट करते हैं। इससे बच्चे व शिक्षक परेशान रहते हैं।
बेजाकब्जा धारी शराब पीकर गाली-गलौज करते हैं। इससे पढ़ाई में व्यावधान उत्पन्न् होता है। स्कूल परिसर के अंदर शराब की बोतल व अन्य गंदगी सामग्री फेंक देते हैं। दूसरे दिन बच्चों को रोजाना सफाई करना पड़ता है। इससे स्कूल के वातावरण खराब हो रहा है। स्कूल के पास से नेशनल हाईवे सड़क गुजरी है। बेजाकब्जा के कारण सड़क पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं। इससे मुख्य सड़क पर जाम लगने की स्थिति निर्मित होती है। जिसससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने कलेक्टर सौरभ कुमार से शिकायत करने पहुंचे। कलेक्टर ने इस मामले में जांच करवाने का आश्वासन दिया है।