जबलपुर…
नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल में बैचलर आफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी) की पढ़ाई कर रहीं दो छात्राएं परीक्षा दिए बगैर पास कर दी गईं। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम को लेकर मेडिकल में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। स्वयं छात्राएं विश्वविद्यालय के इस कारनामे से परेशान हैं। छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कामकाज पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विश्वविद्यालय द्वारा बीपीटी द्वितीय व तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम इसी माह घोषित किए गए। द्वितीय वर्ष की छात्रा मेडिसिन की परीक्षा में शामिल नहीं हुई थी। इसी प्रकार तृतीय वर्ष की छात्रा ने पीटी न्यूरो विषय की परीक्षा नहीं दी थी। द्वितीय वर्ष का परिणाम एक तथा तृतीय वर्ष का 14 जुलाई को जारी किया गया। दोनों छात्राओं उक्त विषयों में उत्तीर्ण बताई गईं। मेडिकल कालेज अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है छात्राओं को जिन विषयों में पास बताया गया है, उक्त विषयों की परीक्षा के दौरान वे अनुपस्थित थीं।
महात्मा गांधी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल द्वारा श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा मदन महल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों के ब्लडप्रेशर की भी जांच की गई। परामर्श उपरांत औषधियों का निश्शुल्क वितरण किया गया। शिविर का आयोजन संस्था की डायरेक्टर कृतिका वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाते हुए जन मानस को होम्योपैथिक विधा के प्रति जागरूक करना है। शिविर में संस्था के डा. प्रवीण मल्होत्रा, डा. अनुराधा मिश्रा, डा. रमेश कुमार प्रेमी, डा. जितेंद्र पटेल का विशेष योगदान रहा।