68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा नई दिल्ली में की गई। 1954 में स्थापित, प्रतिष्ठित अवॉर्ड भारत सरकार के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा प्रशासित किए जाते हैं। कोविड-19 के कारण इस साल के समारोह में कई श्रेणियों में 2020 की फिल्मों को सम्मानित किया गया। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म निर्माता विपुल शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जूरी ने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। वहीं 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर अपनी रिपोर्ट सौंपी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि 68वें फिल्म अवॉर्ड के लिए बहुत अच्छी फिल्में आई हैं। जूरी ने शानदार काम किया है। जिन फिल्मों का चयन हुआ है और जो विजेता है। उनको मैं बधाई देता हूं।
बेस्ट बुक ऑन सिनेमा – द लॉन्गेस्ट किस, किश्वर देसाई इसके लेखक हैं।
बेस्ट नरेशन वॉयस ओवर अवॉर्ड – शोभा थरूर श्रीनिवासन, फिल्म रैप्सोडी ऑफ रेन मानसून ऑफ केरल के लिए।
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन – विशाल भारद्वाज, ‘1232 किलोमीटर मारने तो वहीं जाकर’ के लिए।
बेस्ट फिल्म ऑन फैमिली वैल्यूज- अभिजीत दलवी
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्यप्रदेश
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली (विशेष उल्लेख)- उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश
बेस्ट गीतकार – मनोज मुन्तशिर (फिल्म सायना)
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म- तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर) और सूर्या (सोरारई पोटरु)
बेस्ट हिंदी फिल्म – टूलिडास जूनियर
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म – सोरारई पोटरु (तमिल)