छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2904 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई बड़ी घोषणाएं की। सीएम ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने प्रदेश में 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य की चिंता करते हुए मुख्यमंत्री ने हॉट—बाजार क्लिनिक योजना की मोबाइल यूनिटों के लिए 300 चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती की भी घोषणा की है।
प्रदेश में भूपेश सरकार को साढ़े तीन साल पूरे हो गए हैं। महज एक साल के बाद विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज जाएगी। सीएम बघेल को अपने कार्यकाल का पांचवा बजट साल 2023 में पेश करना है। इससे पहले मानसून सत्र के दौरान उन्होंने अनुपूरक बजट पेश किया। कुल 2904 करोड़ के इस बजट के बाद उन्होंने प्रदेश की मूलभूत आवश्यकताओं और ज्वलंत विषयों पर ध्यान केंद्रित किया है।
मानसून सत्र में विपक्ष ने राज्य सरकार की खामियों को कुरेदकर गिनाना शुरु किया, तो सीएम बघेल ने इसका जवाब अनुपूरक बजट पेश करने के बाद घोषणाओं के साथ दिया। उन्होंने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए 10 हजार नए शिक्षकों की भर्ती का रास्ता खोल दिया है। तो स्वास्थ्य को बेहतर दिशा देने के लिए मोबाइल यूनिटों में 300 शिक्षकों की नियुक्ति का भी ऐलान कर दिया है।
इसके अलावा किसानों और पशुपालकों का ध्यान रखते हुए सीएम बघेल ने पशु उपचार के लिए 163 मोबाइल वेटनरी यूनिट को शुरु करने की घोषणा कर दी है। वहीं 28 जुलाई से प्रदेश में गौमूत्र खरीदी को एक बार फिर दोहराया है। इससे प्रदेश के गोपालकों की आय में इजाफा होना तय है