जशपुर नगर..
भारी वर्षा से जर्जर दीवार के गिर जाने से मलबे में दबकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। हादसे में 35 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हुआ है, उसे रायगढ़ जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बिलाईटांगर गांव की है।
शनिवार की सुबह लगभग छह बजे बिलाईटांगर निवासी स्वाति रजक 60, अपने भतीजे संजय रजक 35 और नंदनी रजक पांच के साथ घर मे सोई थी। इसी दौरान तेज आवाज के साथ पूरी दीवार गिर गई। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वृद्धा सहित तीनों लोगों को मलबे में दबा पाया। घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तत्काल मलबा हटाते हुए घायलों को इलाज के लिये पत्थलगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने वृद्धा स्वाति रजक को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल संजय की हालत को देखते हुए रायगढ़ रेफर कर दिया गया। संजय के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई है। राहत की बात रही कि पांच साल की स्वाति पूरी सुरक्षित है।
जिले में अब तक 196.7 मिमी वर्षा
जशपुर जिले में एक जून से अब तक 196.7 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 22 जुलाई तक औसत वर्षा 404.2 मिमी हुई है। भू-अभिलेख शाखा के अनुसार 01 जून से अब तक जशपुर तहसील में 183.6 मिमी, मनोरा में 229.9 मिमी, कुनकुरी में 174.2 मिमी, दुलदुला में 171.5 मिमी, फरसाबहार में 190.5 मिमी, बगीचा में 261.6 मिमी, कांसाबेल में 93.9 मिमी, पत्थलगांव में 213.3 मिमी एवं सन्ना में 251.5 मिमी वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में दर्ज की गई है। हालांकि,जिले में अब भी वर्षा का वितरण में भारी असमानता होने के कारण,खरीफ फसल की रोपाई पूरी नही हो पाई है।