भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) में शुक्रवार को कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। भोपाल के राज्य शिक्षा केंद्र से स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने सिंगल क्लिक से रिजल्ट घोषित किया है।
5वीं में 90.1 प्रतिशत स्टूडेंट्स और 8वीं में 82.35प्रतिशत बच्चे सफल हुए है। 5वीं में शहडोल संभाग 94.11 प्रतिशत और 8वीं में इंदौर सम्भाग 88.77 प्रतिशत रिजल्ट रहा।
इस वर्ष कक्षा 5वीं की परीक्षा में लगभग 8 लाख 26 हजार 824 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 7 लाख 44 हजार 247 विद्यार्थी सफल हुए है। 5वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है। कक्षा 8वीं परीक्षा में लगभग 7 लाख 56 हजार 967 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 6 लाख 23 हजार 370 बच्चे उत्तीर्ण हुए है। कक्षा आठवीं का रिजल्ट 82.35 फीसद रहा है।