उदयपुर। उदयपुर में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर प्रारंभ हो गया है। इस शिविर में संगठन में बदलाव और राजनीतिक मामलों पर बने पैनल ने सिफारिश की है कि अब एक परिवार से सिर्फ एक ही टिकट दिया जाएगा।
कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी महासचिव अजय माकन ने उदयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि एक परिवार से एक टिकट के फार्मूला को लागू किया जाए।
हमारे पैनल में यह चर्चा हुई है कि जिसे भी टिकट दिया जाए, उसने कम से कम 5 साल पार्टी में काम किया हो। सीधे टिकट नहीं दिया जाए। नए आने वालों नेताओं को टिकट नहीं मिलेगा, लेकिन इस नियम में गांधी परिवार को छूट दी जाएगी। यह फार्मूला उन पर लागू नहीं होगा।
जब माकन से गांधी परिवार पर यह प्रावधान लागू होने के बारे में पूछा तो कहा कि यह सवाल गांधी परिवार का नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव संगठन चुनाव की प्रक्रिया से होगा। चिंतन शिविर से कांग्रेस अध्यक्ष के चयन का कोई संबंध नहीं है।