रायपुर :-
पंचायत विभाग से इस्तीफा देने के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव सोमवार को पहली बार मीडिया से रूबरू हुए। इस्तीफे के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, विभाग में शायद मैं कारगर नहीं हो रहा था। केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में खराब काम होने की बातें कही थी। केंद्र की योजना पीएमजीएवाय को लेकर छत्तीसगढ़ में खराब काम के आरोप लगे थे। उन्होंने कहा, शायद मैं मंत्री ना रहूं तो बेहतर काम हो। दिल्ली दौरे के सवाल पर सिंहदेव ने कहा, दिल्ली दौरा पहले से निर्धारित था। हालांकि उन्होंने कहा, आलाकमान से मुलाकात का समय मांगा है।
राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के बाद मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में यह बातें कहीं। इससे पहले अंबिकापुर प्रवास से रायपुर लौटे कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव का रायपुर रेलवे स्टेशन पर समर्थकों की भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया।
राष्ट्रपति चुनाव में मतदान को लेकर रविवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कांग्रेस संगठन की बैठक में मंत्री टीएस सिंहदेव का मुद्दा छाया रहा। बैठक में सिंहदेव पर कार्रवाई की मांग की गई। सिंहदेव के पक्ष व विपक्ष में बंटे विधायकों के अपने अपने तर्क रहे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में कुछ विधायकों ने कहा कि सिंहदेव का पत्र लिखकर सार्वजनिक करना अनुशासनहीनता है। वे पार्टी फोरम में बात रख सकते थे।