अंचल में पिछले दो दिनों तक हुई भारी वर्षा का असर अभी भी बना हुआ है। शहर के रत्नाबांधा रोड व कालेज मोड़ के ऊपर से पानी का बहाव बना हुआ है, इससे मार्ग प्रभावित है। वहीं कई कालोनियों में घुटने तक पानी भरने से आने-जाने में लोगों को दिक्कतें हो रही है। बारिश थमने के बाद निगम टीम व लोग निकासी व्यवस्था बनाने में जुटे हुए है।
भारी वर्षा बंद हुए दो दिन बीत गए, लेकिन शहर व आसपास क्षेत्रों में पानी निकासी नहीं हो पाया है। 14 जुलाई को शहर के रत्नाबांधा-गुंडरदेही मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास सड़क के ऊपर घुटने तक पानी का तेज बहाव बना हुआ था। लोगों और वाहनों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही थी। वहीं कालेज मोड़ के पास भी सड़क के ऊपर पानी का बहाव बना हुआ है।
इसके अलावा कई मार्गों से पानी निकासी नहीं हो पाया है, जो प्रभावित है। बारिश थमने के बाद निगम की टीम पानी निकासी करने में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने खेतों व गलियों में भरे पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे हैं, ताकि पानी का बहाव हो सके। सड़क मार्गों के अलावा शहर के बालक शाला मैदान, मिशन मैदान, कालेज मैदान समेत अन्य जगह पानी भरा हुआ है।
कालोनियों में हालत खराब
शहर के महात्मागांधी वार्ड के पास संचालित कालोनी, पंचवटी क्षेत्र, गोकुलपुर-भटगांव मोड़, हटकेशर वार्ड, रत्नाबांधा रोड कालोनी समेत शहर के कई कालोनियों में घुटने तक पानी भरा हुआ है। ऐसे में इन कालोनियों में घर बनाने वाले लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही है। कुछ कालोनियों में तो वर्षा थमने के सप्ताहभर बाद भी पानी भरा रहता है। लोगों को अपना कार व बाइक दूसरे जगहों पर रखना पड़ रहा है। घरों से बाहर निकलने, बच्चों को स्कूल जाने व अधिकारी-कर्मचारियों को दफ्तर जाने परेशानी हो रही है। इसी तरह ग्रामीण अंचलों में भी कई गलियों व सड़कों पर जगह-जगह पानी भरा हुआ है। अब लोगों को पानी के निकासी होने का इंतजार है, ताकि व्यवस्था पहले की तरह हो सके।