मोर महापौर, मोर द्वार शिविर का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड और लाल बहादुर शास्त्री वार्ड में किया गया। शिविर में कविता नगर निवासी अभिलाषा तिवारी ने घर के सामने नाली सफाई की शिकायत की। शिकायत के बाद महापौर एजाज ढेबर ने मौके पर पहुंचकर तत्काल प्रभाव से विशेष टीम से नाली की सफाई कराई। इसके साथ ही महापौर और शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड की पार्षद सीमा संतोष साहू के साथ वार्ड का भ्रमण किया। इस दौरान पार्षद ने शिविर स्थल के समीप सुअरों को हटवाने तथा सफाई करवाने का अनुरोध किया। महापौर ने जोन नौ के कमिश्नर संतोष पांडेय को विशेष दल बुलाकर सुअरों की धरपकड़ कर सफाई करवाकर सुव्यवस्थित स्वरूप देने के निर्देश दिए।
दोनों शिविर में कुल 2,747 आवेदन आए थे, जिनमें से 2,520 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिए गए। वहीं शिविर में दो हजार आय प्रमाणपत्र, 102 स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड, 44 नये श्रमिक कार्ड, 42 नये राशन कार्ड, 21 नया आधार कार्ड, 27 लोगों को कोविड टीका लगाया गया। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्राप्त सभी 43 आवेदनों का निराकरण किया। वार्ड 34 के शिविर में संबंधित पटवारी ने सभी 125 आवेदनों का तत्काल निदान किया। दोनों वार्डों के छह नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान करने के महापौर ने निर्देश दिए।
जानिए आज किस वार्ड में होगा शिविर का आयोजन
14 जुलाई को नगर निगम जोन 4 के पं. रविशकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के वार्ड कार्यालय दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन राजातालाब में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक एवं जोन तीन के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 48 के वार्ड कार्यालय के पास गुरुद्वारा लंगर हाल श्याम नगर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 16 वें दिन दोपहर ढाई बजे से संध्या 5: 30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जाएगा। इसके पूर्व महापौर एजाज ढेबर शिविर दिवस 14 जुलाई 2022 गुरुवार को निर्धारित समय सुबह नौ बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड एवं मदर टेरेसा वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे।
पार्षद और मुहल्लेवासियों ने लगाई शिकायतों की झड़ी
शिविर के दौरान शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड 33 की पार्षद सीमा संतोष साहू ने वार्डवासियों के साथ समस्याओं का अंबार लगा दिया। उन्होंने कहा कि तुंहर द्वार, तुंहर सरकार कार्यक्रम में सैकड़ों आवेदन आए थे, जिनमें से 10 प्रतिशत से भी कम समस्याओं का निराकरण हुआ। अब इस शिविर में कितने आवेदनों का निराकरण होगा? निम्न मांगे हैं-
—सब्जी बाजार से आनंद विहार की गलियों का डामरीकरण हो।
—- स्वेता आटा चक्की से सामुदायिक भवन एवं दुर्गा मंदिर से कुमार वर्मा के घर तक डामरीकरण, पुल, पुलिया नाली निर्माण किया जाए।
—– जनता होटल के पीछे सुअर और गंदगी से मुक्ति दिलाई जाए।
—– सतनामी पारा डबल जैतखाम्ब से सुलभ शौचालय तक, ब्रह्मदेवपारा, साहूपारा मंे सड़क, नाली निर्माण कराया जाए।
—–धीवरपारा, मुसलमान बस्ती, मौली मंदिर के पास नाली, पुलिया, सड़क निर्माण हो।
—तेलीबांधा शासकीय स्कूल की हालत जर्जर है। इसे ठीक कराया जाए और शौचालय निर्माण कराया जाए।
—- आनंद विहार, कविता नगर मंे जलभराव ठीक दूर किया जाए।
—- गीतांजलि नगर गार्डन में ओपन जिम, कविता नगर गार्डन मंे बच्चों केलिए झूला लगवाया जाए।
—पूरे वार्ड मंे खराब विद्युत पोल बदलने एवं विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई है।