देश में साल 2023 से 5जी इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी, जो 4जी की तुलना में 10 गुना अधिक स्पीड देगी। मगर, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इंटरनेट क्रांति के इस युग में आज भी छत्तीसगढ़ में 73.3 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट की दुनिया से बेखबर हैं।
आज विश्व जनगणना दिवस है। इस दौरान आर्थिक, सामाजिक, शिक्षा से जुड़े विशेषज्ञों से बात की। इन्होंने कहा- आज भी समाज की सोच वैसे ही है कि तुम्हें गाड़़ी चलाना नहीं आएगा, रहने दो…। हालांकि विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि लड़कियां शिक्षित हो रही हैं, आने वाले 20-25 सालों में आंकड़ों का अंतर खत्म हो जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की सिर्फ 26.7 प्रतिशत महिलाएं इंटरनेट का इस्तेमाल करती हैं, जो राष्ट्रीय औसत (33.3 प्रतिशत) से 6.6 प्रतिशत कम है। शहरी क्षेत्र में 44.5 प्रतिशत जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में सिर्फ 20.8 प्रतिशत महिलाएं ही इंटरनेट यूजर हैं। इनकी तुलना में छत्तीसगढ़ में पुरुषों का प्रतिशत 56.3 है।