भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुरूआती झटके से उबरकर 416 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक ठोका हैं। जड्डू जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 98 पर था और आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। उन्होंने ऋषभ पंत (146) का बखूबी साथ दिया और उनके आउट होने के बाद खुद मोर्चा सम्हाला और अंत में 194 गेंदों पर 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे
कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। ब्रॉड के 84 वान ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, इस ओवर में ब्रॉड ने 35 रन लुटाए। बुमराह ने 16 गेंद में 31 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।