रायपुर के नव नियुक्त कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज हीरापुर जरवाय गौठान में बने पेंट, पुट्टी प्लांट, वर्मी कंपोस्ट, सीएनडी प्लांट, यूथ हब प्रोजेक्ट, नालंदा परिसर, सेंट्रल लाइब्रेरी, “दक्ष” आई.टी.एम.एस. एवं मरीन ड्राइव का निरीक्षण भ्रमण किया। उनके साथ रायपुर नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी भी थे।
कलेक्टर डॉ. भुरे जरवाय गौठान में आयमूलक गतिविधियों के उद्देश्य से स्थापित पेंट, पुट्टी प्लांट की विस्तार से जनकारी ली। यहां स्व सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा गोबर से प्राकृतिक पेंट एवं पुट्टी तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग भवनों के पोताई के लिए भी शुरू हो गया है। गोबर से तैयार इस प्राकृतिक पेंट की कीमत फिलहाल 230 रूपए प्रति लीटर है, जो मार्केट में कम्पनियों के पेंट के मूल्य से लगभग आधी है।