रायपुर :-
छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों में अब महतारी का तस्वीर लगना अनिवार्य कर दिया गया हैं सामान्य प्रशासन विभाग की ओर जारी किए गए निर्देश मे कहा गया हैं कि छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर शासकीय भवनों, कार्यालयों , कार्यक्रमों के अलावा सभी सरकारी पंचायातो और स्थानीय, प्रशिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों में भी लगाया जाए… सभी कार्यक्रमों के प्रारंभ में छत्तीसगढ महतारी की तस्वीर पर श्रद्धा पूर्वक पूजन वंदन और नमन किया जाए
छत्तीसगढ़ का वैभव और संपन्नता हमारे किसानों से है. उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है. इसलिए उनकी तस्वीर राज्य के हर दफ्तर में लगाई जाए. सीएम बघेल ने कहा है कि ये तस्वीर लगाने का उद्देश्य यह है कि हम हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति का स्मरण करते रहें. अब छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर सीएम हाउस में होने वाले कार्यक्रमों में भी दिखाई देगी.
इनका प्रतीक है छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य कृषि प्रधान राज्यों की श्रेणी में आता है. इसे धान का कटोरा भी कहा जाता है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ महतारी के हाथों में धान की बाली और हसिया दिखाई देता है. यह उन्नत कृषि का प्रतीक है. वहीं सिर पर सजे मुकुट में भी छत्तीसगढ़ी परम्परा की झलक दिखाई पड़ती है. करधन, अइठी, खिनवा, मुंदरी, सांटी, टिकली छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर को और भी सुंदर बनाती है.