रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 2 और 3 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने तेलंगाना रवाना हुए. उन्होंने महाराष्ट्र के सियासी उठापटक को लेकर कहा कि शिवसेना का बड़ा हिस्सा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी. भाजपा नेताओं को तेलंगाना में अलग-अलग विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह हैदराबाद में मंडल की टीम, विधानसभा वार टीम, सामाजिक संगठनों के साथ जनसंपर्क कर समीक्षा करेंगे. दो दिनों तक एक ही विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. इससे पहले छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक तेलंगाना पहुंच चुके हैं…
शिवसेना का बड़ा हिस्सा बीजेपी के साथ
महाराष्ट्र के सियासी उठापटक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी सरकार बनाएगी. शिवसेना का बड़ा हिस्सा बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाएगी.