उदयपुर की घटना को लेकर मुस्लिम उलेमाओं ने एक सुर में निंदा करते हुए कहा कि ये न ही कानूनी रूप से सही है और न ही इस्लाम के नजरिए से. राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने वाले लड़के के पिता कन्हैयालाल की गले रेत कर हत्या कर दी है. यह घटना ना केवल राजस्थान बल्कि पूरे देशभर को झकझोर कर रख दिया है.
राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर की मंगलवार को दो लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी. इसके बाद घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि टेलर के 8 साल के बेटे ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद ये पूरा विवाद नृशंस हत्या तक पहुंच गया. इस घटना की मुस्लिम उलेमाओं ने एक सुर में निंदा की है और कहा है कि इस्लाम में इस तरह की हरकत करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है. इतना ही नहीं, उलेमाओं ने हत्या के दोनों आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
ओवैसी ने की निंदा :
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘मैं उदयपुर राजस्थान में हुई भीषण हत्या की निंदा करता हूं. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. इस तरह की हिंसा का विरोध करने के लिए हमारी पार्टी का स्टैंड साफ है कि कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता. हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे. कानून के शासन को बनाए रखा जाना चाहिए.
कुछ कहने के लिए शब्द ही नहीं हैं. ऐसी कोई भी घटना कानून ही नहीं इस्लाम की नजर में भी गलत है. कानून को अपने हाथ में लेने को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता. धार्मिक नफरत किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है …. न तो धर्म और न ही हमारे देश का संविधान हमें कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति देता है. तौकीर रजा ने कहा कि पैंगबर के खिलाफ टिप्पणी करने वालों के खिलाफ देश और विदेश में जो माहौल बना था, उस पर उदयपुर की घटना ने पानी फेर दिया और इस्लाम को भी बदनाम करके रख दिया है.