जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के खोखरी ग्राम पंचायत में आज सरपंच पद के लिए उपचुनाव में मतदान किया जाना था, जिसके आश्रित ग्राम रिवापार के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के बाद से उनके गांव में सड़क नहीं बनी. जब तक सड़क नहीं बनाई जाएगी वे पंचायत, विधानसभा और लोकसभा सभी चुनाव का बहिष्कार करेंगे. मौके पर मौजूद तहसीलदार बजरंग साहू ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास कर रहे हैं, जिसका ग्रामीणों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में आज पामगढ़ विकासखंड के खोखरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी की जानी है, जिसका आश्रित ग्राम रिवापार के ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि आजादी के 75 साल बीत गए मगर उनकी गांव में अब तक सड़क नहीं बनी.
वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि, सैकड़ों बार उनके द्वारा शासन-प्रशासन से गुहार लगाई जा चुकी है. मगर उनकी समस्या को हर बार अनसुना कर दिया गया है. ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि जब तक उनके गांव में सड़क नहीं बनेगी वे किसी भी चुनाव में सहभागिता नहीं निभाएंगे. खोखरी ग्रामपंचायत में सरपंच उपचुनाव में तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 2600 मतदाताओं को मतदान करना था. जिसमें से 600 मतदाता रिवापार के हैं जिन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है.