छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होने जा रहा हैं। जारी नोटिफेकशान के मुताबिक यह सत्र 27 जुलाई को समाप्त होगा, जिसमें 6 बैठके होनी है। इसके लिए सवाल लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं इस बार भी सवाल ऑनलाइन तरीके से लगाए जा रहे हैं और महज दो दिनों के भीतर ही 300 सवाल लगा चुके हैं।
मानसून सत्र को लेकर विपक्ष सरकार की पूरी तैयारी कर रहे हैं।इस सत्र से ज्यादातर सवाल किसानों से हि संबंधित होगें।प्रदेश के किसान खाद और बीज की कमी से जूझ रहे हैं जिसे लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के फिराक में हैं। वहीं दूसरा बड़ा मामला प्रदेश में अवेध खनन का हैं , जिसे लेकर सीधा हमला मुख्यमंत्री भुपेश बघेल पर होगा। तो प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास करेगी।