
दुर्ग @सुबोध तिवारी
रेल्वे पुलिस फोर्स द्वारा नशीले पदार्थ की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे ऑपरेशन नार्कोस के तहत दुर्ग आरपीएफ की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दुर्ग-भिलाई के मध्य रेलवे यार्ड से प्रतिबंधित दवा कफ सिरप ब्लूएक्सटी की 500 से भी ज़्यादा शीशियों से भरे 2 ट्रॉली बैग सहित एक व्यक्ति को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है,, ये व्यक्ति जिसका कि नाम प्रेम प्रकाश नेताम है जिला दुर्ग के पाटन का रहने वाला है,, पकड़े गए कफ सिरप कि कीमत लगभग 90 हज़ार से भी ज़्यादा बताई जा रही है,, पूछताछ करने पर जब वह कुछ भी वैध कागज़ात दिखा नहीं पाया तो आरपीएफ की टीम ने उसे पकड़ कर NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनो ट्रॉली बैग सहित जीआरपी को सौंप दिया।


























































