मोर महापौर-मोर द्वार शिविर के 26वें दिन मंगलवार को रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड व शहीद पंकज विक्रम वार्ड में कुल 450 मामलों का निराकरण किया गया। वार्ड-58 के बाल बजरंग गणेशोत्सव समिति मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण के लिए महापौर निधि से एक लाख, पार्षद निधि से एक लाख व सभापति निधि से 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई।
रहवासियों की मांग पर वार्ड-55 कृष्णा चौक लालपुर की कच्ची गली में रोड निर्माण के लिए महापौर एजाज ढेबर ने महापौर निधि से दो लाख देने की घोषणा की। रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड के शिविर में कुल 588 आवेदन आए, जिनमें से 450 का तत्काल निराकरण किया गया। यहां आयुष्मान कार्ड के 85, नया श्रमिक कार्ड के लिए 30, नया राशन कार्ड के लिए 31 आवेदन पहुंचे।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के मोबाइल मेडिकल यूनिट के तहत वार्ड-55 के शिविर में 51 नागरिकों का चिकित्सकों ने निश्शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाएं दी। मोर महापौर-मोर द्वार अभियान के तहत 27 जून से 25 जुलाई तक 25 दिनों में 50 वार्डो में लगाए गए शिविर में कुल 22453 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें से 19379 का निराकरण किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 18 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। 3058 आवेदनों को निदान के लिए प्रक्रिया में लिया गया है।