2000 के नोट को अब बैन कर दिया गया है 23 सितम्बर से ले कर 30 सितम्बर तक बैंक में नोटों को जमा या बदलवाया जा सकेगा
यह भी पढ़े…..
2000 Rupee Note ban :- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की है । इन नोटों को बैंक में जमा करने और बदलने की अंतिम तारीफ 30 सितम्बर रखी गयी है. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है।
2000 नोट की शुरुवात
2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवम्बर 2016 को रात 8 बजे अचानक से 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था।आप को बता दे की RBI साल 2018-19 से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर चुका है।
लोगो को था पहले से अनुमान
वैसे तो 2000 के नोटों का उपयोग होना कई दिनों से बंद हो गया था, इसके साथ मार्किट में ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा था की 2000 के नोट आगे चल कर बैन हो सकते है
कब तक बदला जा सकता है नोट
RBI ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। लेकिन, अकाउंट में इन नोटों को जमा करने पर लिमिट नहीं होगी। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।