भिलाई……
हथखोज के इंडस्ट्रियल पार्क के पास शुक्रवार की शाम को दो चोर गिरोह के बीच विवाद हो गया। विवाद क्षेत्र में चोरी करनेे को लेकर हुआ। इस पर एक गिरोह के बदमाश ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने पर सभी बदमाश वहां से भाग गए। लेकिन, कुछ घंटे बाद शनिवार की भोर में दोनों चोर गिरोह के बदमाश फिर से टकरा गए। इसके बाद इनके बीच में जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक बदमाश के पेट में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुरानी भिलाई पुलिस ने दोनों गिरोह के आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो अन्य फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।
एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने पत्रकारों को बताया कि मांझी चौक खुर्सीपार निवासी अशोक रजक उर्फ सोनी की हत्या के आरोप में लक्ष्मीनारायण बाघ उर्फ राजेंद्र सिंह, राहुल उर्फ राजू, संतोष श्रीवास्तव उर्फ लंबू और साधु ज्ञानी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दो अन्य आरोपित फरार हैं। जिनकी तलाश जारी है।
अशोक रजक उर्फ सोनी अपने साथी दत्ता पावले उर्फ अरबाज सिद्दीकी, हरिशंकर यादव उर्फ जुगनू, हैप्पी उर्फ मंजीत सिंह और आकाश कौशिक के साथ हथखोज के इंडस्ट्रियल पार्क के पास था। वहां पर उनकी मुलाकात लक्ष्मीनारायण बाघ उर्फ राजेंद्र सिंह, राहुल उर्फ राजू, संतोष श्रीवास्तव उर्फ लंबू और साधु ज्ञानी के बीच हुई।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही गुट के लड़के आदतन बदमाश हैं और वे लोग चोरी करने की नीयत से एक साथ निकले थे। हथखोज एरिया में चोरी करने की बात को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान अशोक रजक उर्फ सोनी के साथ आए उसके गिरोह के मुखिया दत्ता पावले उर्फ अरबाज सिद्दीकी ने अशोक रजक के मोबाइल से डायल 112 पर फोनकर पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आते ही सभी लोग वहां से भाग गए।