सक्ती : बता दे की सक्ती जिले के पांचो ब्लाक के सर्व आदिवासी समाज ने कंचनपुर चौक पर चक्काजाम कर 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए, कहा कि सर्व आदिवासी समाज की मांग को पूरा नहीं करने वाले कांग्रेस सरकार को निकम्मी सरकार कहते हुए, सरकार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष छोटेलाल जगत देवेन्द्र भोई ने कहा की 32 प्रतिशत आरक्षण अगर शीघ्र ही सरकार के द्वारा पूरा नहीं किया जाएगा | तो शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन चक्का जाम सहित अनेकों प्रकार से शासन को घेरने का प्रयास सर्व आदिवासी समाज द्वारा किया जाएगा, तथा आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब समाज के व्यक्तियों द्वारा दिया जाएगा |
चक्काजाम के कारण मार्ग पर वाहनाें का आवागमन ठप हाे गया है। आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पडा चक्काजाम मे सर्व आदिवासी समाज के अनुसूचित जनजाति के अधिकारी,कर्मचारी संगठनों ने आज के चक्का जाम का समर्थन करते हुए सभी कर्मचारी़ अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल हुए | छत्तीसगढ़ सरकार इस मुद्दे को लेकर 1 दिसंबर को विशेष सत्र की ओर है बहरहाल 12% कटौती को लेकर सर्व आदिवासी समाज आर पार के लड़ाई का मन बना लिया है, जिसका खामियाजा आने वाले चुनाव में कांग्रेस सरकार को भोगना पड़ेगा |