रायपुर : राजधानी रायपुर में भिक्षुकों के आश्रय और उनके देखभाल के लिए रायपुर पुलिस ने एक विशेष पहल किया है, रायपुर पुलिस द्वारा विशेष पहल के माध्यम से भिक्षावृत्ति में लगे 40 से अधिक लोगों को आश्रय स्थल भेजा गया है, लंबे समय से दूसरे राज्य और छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से राजधानी रायपुर में आकर भीख मांगने वाले भिक्षुओं को मोवा और पंडरी स्थित आश्रय स्थल में दाखिल कराया गया. रायपुर पुलिस ने विशेष पहल की है |
इस अभियान में 40 से अधिक भिक्षुओं को आश्रय स्थल पहुंचाया गया. रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा. रायपुर शहर के मुख्य चौक चौराहा, गार्डन, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड विभिन्न सार्वजनिक स्थलों और यातायात सिग्नल के पास वाहन रुकने के दौरान छोटे छोटे बच्चे महिला और वृद्ध भीख मांगते हुए नजर आ रहे थे. ऐसे में भिक्षुओं के साथ और राहगीरों के साथ घटना दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी. गौरतलब है कि राजधानी रायपुर में सड़क और अन्य जगहों का भीख मांगने वाले भिक्षुक प्रदेश के गरियाबंद, बलौदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर चांपा, राजनादगांव, बेमेतरा, राजिम और शिवरीनारायण जैसे जगहों के रहने वाले हैं.