रायपुर : राजधानी पुलिस ने चिटफंड कंपनी रियल स्टेट के 2 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है | पीड़ित अश्वनी कुमार जोशी ने थाना तेलीबांधा में शिकायत दर्ज कराई थी,की गरिमा रियल स्टेट एंड एलाईड लिमिटेड के डायरेक्टर ने उसके साथ धोखाधड़ी किया है |
गरिमा रियल स्टेट एंड एलाईड कम्पनी के ब्रोसर के अनुसार कंपनी में 50,600 रूपये की प्रति दर से 5 वर्ष जमा करने पर 3,76,000 रुपये 5 वर्ष बाद मिलना बताया गया था, जिसमे पीड़ित द्वारा 2 लाख 53 हजार रूपये जमा किया गया । जमा के बाद कंपनी को तय दिनांक 31 दिसंबर 2014 को रकम वापस करनी थी, पीड़ित जब गरिमा रियल स्टेट के ऑफिस जय प्रकाश काम्पलेक्स तेलीबांधा मैच्युरिटी पैसा की मांग किया, लेकिन कंपनी पैसा देने के लिए आज कल कहकर घुमाती रही ।
पीड़ित ने तेलीबांधा थाना में शिकायत की, तेलीबांधा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी डायरेक्टर बनवारी लोधा और विजेन्द्र पाल सिंह को पुलिस की टीम राजस्थान से गिरफ्तार किया है, आरोपियों के खिलाफ अन्य राज्यों में भी 4 से अधिक अपराध दर्ज हैं |