रायपुर : राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आदिवासी आरक्षण के मुद्दे को लेकर बड़ा प्रदर्शन किया, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना है कि ” प्रदेश के मूल निवासियों को आरक्षण में कटौती किया जा रहा है | जिसके कारण उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. इन्हीं मुद्दों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश के मूलनिवासी OBC, SC और ST के आरक्षण को लेकर प्रदर्शन के माध्यम से अपनी आवाज बुलंद की |
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का कहना है, कि संविधान में हर वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान है, लेकिन अब धीरे-धीरे आरक्षण में कटौती की जा रही है | गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदर्शन करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपने निकले थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सप्रे शाला के पास बेरिकेटिंग करके रोक लिया | पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रशासन के समझाई के बाद एक दिवसीय प्रदर्शन समाप्त कर दिया है |