छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूल खोले गए हैं.. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्तरीय शाला प्रेशव उतसव का शुभारंभ कर बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शभकामनाएं दी है…साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बटन दबाकर बस्तर संभाग के बंद हो चुके 260 स्कूलों को दोबारा खोलने की शुरुआत की है जिनमें बस्तर संभाग के 11 हजार से अधिक छात्र पढ़ाई कर सकेंगे बतां दें की विभिन्न कारणों से बीजापुर जिले के 158, सुकमा के 97, नारायणपुर के चार और दंतेवाड़ा के एक स्कूल को बंद किया गया था जिन्हे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर शुरु किया है… इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह, श्री कुंवर सिंह निषाद और विधायक श्री रामकुमार यादव भी मौजूद रहे। साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने राहुल बचाव अभियान में शामील बचाव दल के लोगों को भी सम्मानित किया है…