कोरिया;
कोरिया पुलिस ने मारुती इको कार का साइलेंसर चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसपी त्रिलोक बंसल ने कुल छियानबे चोरियों का खुलासा किया है जिसमें सरगुजा रेंज में छियतर एवं बिलासपुर जिले में सत्रह चोरी शामिल है । ईको कार के साइलेंसर की कीमत छियालीस लाख से अधिक आंकी गई है।
पुलिस ने पकड़े गए पांच आरोपियों के पास से चार गाडीयों का साइलेंसर दो पाना पांच आरी और घटना में उपयोग में लाई गई एक बाइक जप्त की है।
पुलिस टीम की बड़ी सफलता पर सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव ने टीम को पच्चीस हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पकड़े गए सभी आरोपी सरगुजा और सूरजपुर जिले के रहने वाले है । कोरिया जिले में विगत कुछ माह से मारूती इको कार के साइलेंसर चोरी की घटना लगातार बढ रही थी जिसे पकड़ने के लिए सरगुजा रेंज के आईजी अजय कुमार यादव द्वारा निर्देश दिया गया था। जिस पर पुलिस अधीक्षक, त्रिलोक बंसल द्वारा कार्ययोजना तैयार कर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना मनेन्द्रगढ़ में एक ही रात में चार इको कार के साइलेंसर चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई। मनेन्द्रगढ़ से सभी दिशाओं में टीम रवाना की गई।
जिले में अन्य स्थानों में भी इको गाडी का साइलेंसर चोरी हुई थी, इसलिए पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा एसडीओपी मनेन्द्रगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आरोपियो ने बताया कि उन्होनें अम्बिाकपुर, सूरजपुर, बलरामपुर में भी अपने साथियों के साथ छियहतर गाडीयों के साइलेंसर चोरी की है और इसे एक निर्धारित तरीके से रायगढ़ भेजने की बात बताई। बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश की जा रही है ।