जांजगीर चांपा
थाना शिवरीनारायण के ग्राम पंचायत दुरपा के तीन बच्चे बाइक से स्कूल जा रहे थे जिन्हें हाइवा ने ठोकर मार दी। तीनों हाईस्कूल शिवरीनारायण के विद्यार्थी हैं। वाहन की ठोकर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इलाज के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ ले जाया गया है। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। हादसे के बाद भाग रहे हाइवा चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया है और चक्काजाम कर दिया है। सूचना पर थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत भी बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। घायल राकेश यादव, गोपी साहू और गुरुजी यादव तीनों 12वीं क्लास के छात्र हैं।
संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान मिले पूर्व सैनिक की मौत
कोरबा। एक निजी कंपनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत भूतपूर्व सैनिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। सड़क पर रात को लहूलुहान अवस्था में मिला था। स्वजनों का कहना है कि बाइक गायब है। यदि यह दुर्घटना है तो वह कैसे हुई। पुलिस स्पष्ट करे, नहीं तो हत्या का मामला दर्ज कार्रवाई की जाए।
कोसाबाड़ी निवासी भूतपूर्व सैनिक सूरज गुप्ता 38 वर्ष भैसमा पावर ग्रिड में सुरक्षा कर्मी के रूप में कार्यरत था। विगत 26 जुलाई की रात को वह ड्यूटी जाने के लिए घर से बाइक में निकला था।रात करीब 12 बजे ग्राम कुरूडीह के पास लहुलुहान हालत में मिला। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस सड़क दुर्घटना ने बताया है। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह घायल हुआ। मौके से गुजर रहे एक एंबुलेंस के चालक ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था, जहां शनिवार की रात उसकी मौत हो गई। एंबुलेंस चालक का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को किसी ग्रामीण के पास छोड़ा। इधर स्वजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यदि यह सड़क दुर्घटना हो तो दुर्घटनाकारी वाहन का पता लगाए। बिना किसी सूचना के एंबुलेंस पहुंचने व अब तक बाइक, हेलमेट व बैग नहीं मिलने के मामले को भी स्वजनों ने गंभीर बताते हुए पुलिस के सूक्ष्म जांच की मांग की है।