बिलासपुर। प्रियंका मर्डर केस में बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और केस की चार्जशीट दाखिल कर दी. पुलिस का दावा है कि आरोपी ने पैसों के लेन देने के कारण प्रियंका की हत्या की है।
कोतवाली थाना TI प्रदीप आर्य ने बताया कि प्रियंका सिंह भिलाई से आकर पीएससी की तैयारी कर रही थी। तभी उसकी पहचान कस्तूरबा नगर में रहने वाले युवक आशीष साहू से हुई। दोनों ने शेयर मार्केट में पैसा लगाकर प्रॉफिट कमाने का काम शुरू कर दी। मृतिका अपने परिवार अपने मामा और रिश्तेदारों से थोड़ा-थोड़ा पैसा लेकर लगभग 19 लाख रुपए युवक को दिए थे। शुरुआती दौर में युवक ने शेयर मार्केट में प्रॉफिट होने की बात कहते हुए युवती को कुछ पैसे वापस भी किए। लेकिन बाद में नुकसान होने की बात कह कर लगभग 11 लाख 30 हजार रुपए उसे नहीं दे रहा था. पैसा नहीं मिलने पर युवती ने आरोपी आशीष साहू पर दबाव बनानें लगी. तब 15 तारीख को उसे पैसे देने के लिए आरोपी ने अपने मेडिकल एजेंसी में बुलाया और वही उसका गला दबाकर हत्या कर दी. पूरे हत्या का कारण पैसे का लेनदेन रहा है।