मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार 16 अक्टूबर को, बीजेपी के मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान वीडी शर्मा द्वारा कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस का चरित्र सामने आया है. इस सूची में उन्हें उम्मीदवार बनाया गया है जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है, जिन पर 54 एफआईआर दर्ज है. साथ ही उन्हें भी उम्मीदवार बनाया है, जो ट्रेनों में महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं.” प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर से बीजेपी के तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलनों की शुरुआत होने जा रही है.
दिग्विजय पर तंज
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह पर वीडी शर्मा ने जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह के वायरल पत्र के बाद एफआईआर दर्ज मामले में उन्होंने कहा, ”दिग्विजय सिंह स्वयं फर्जी पत्र जारी करते हैं और हमारे बीजेपी कार्यकर्ता के ऊपर एफआईआर की बात करते हैं. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ जिंदगी भर सपने देखते हैं और दावे किया करते हैं. सपने देखते रहे, सपने आते हैं तो मुंगेरीलाल बनने में क्या जाता है? उन्होंने दावा किया कि 17 दिसंबर को मध्य प्रदेश की जनता इन्हें जवाब देगी. तीन दिसंबर को परिणाम आ जाएंगे,