सक्ती : जिले के सहकारी संघ कर्मचारियों ने जेठा में अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन बुधवार से शुरू हुई थी, जो आज तीसरे दिन भी जारी है। जिलाध्यक्ष एकलव्य चंद्रा ने बताया, कि विगत वर्ष की प्रोत्साहन राशि अभी तक समितियों को प्राप्त नही होना, धान खरीदी प्रासंगिक व्यय की राशि को बढ़ाने की मांग, सहित 72 घंटों का अनुबंध प्रमाण पत्र समितियों को दिलाने व सुखत का प्रावधान करने तथा जैजैपुर सहकारिता अधिकारी को हटाने सहित 4 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन की जा रही है |

धरना प्रदर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते कहा की छत्तीसगढ़ में इस वर्ष किसानों को किसी भी तरह की धान बेचने में कोई समस्या न हो इसके लिए राज्य सरकार ने 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू की गई है,लेकिन सक्ति जिले के धान खरीदी प्रभारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरने में बैठे हुए है।जिससे पूरे सक्ति जिले के 118 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी पूरी तरह से बंद है , जबकि छत्तीसगढ़ में सक्ति जिले को धान का कटोरा कहा जाता है।

धान खरीदी प्रभारियों के धरने में चले जाने से किसानों को धान बेचने में काफी दिक्कत हो रही है और खरीदी प्रभारियों द्वारा जो मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है यह जायज है |क्योंकि जिन कर्मचारियों को 1 साल से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है, वह अपना घर कैसे चलाएंगे सरकार को शीघ्र इनकी मांग पूरी करने की बात कही ।




























































