रायपुर;
नक्सल मोर्चे पर सभी राज्यो के साथ संयुक्त रूप से लड़ाई लड़ने के लिए बने यूनिफाइड कमांड शुरू हो गई है गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के पहले हो रही इस बैठक पर सभी की निगाहें है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा इस बैठक में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डीजीपी अशोक जुनेजा के साथ एंट्री नक्सल फोर्स सीआरपीएफ और बस्तर बटालियन से जुड़े आला अधिकारी शामिल है,, इस बैठक में पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा के साथ बरसात के बाद नक्सल अभियान में तेजी और सर्चिंग अभियान को बेहतर करने के लिए फोर्स के बीच कोआर्डिनेशन बनाए जाने को एजेंडे में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री नक्सल मोर्चे में सरकार के कामों और फोर्स की मदद से नक्सलियों को पीछे धकेलने में सफलता को लेकर संबोधन देंगे ,, इसके बाद नक्सल मोर्चे पर काम कर रहे हैं अलग-अलग फोर्स की आवश्यकता और कोआर्डिनेशन को लेकर डिमांड पर चर्चा की जाएगी,, बैठक करीब 2 घंटे चलेगी ,,, बैठक में उड़ीसा आंध्र और महाराष्ट्र से बेहतर कोआर्डिनेशन के जरिए नक्सलियों को पीछे धकेलने के प्लान पर अहम चर्चा की जाएगी।